Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कमेन्ट पर हुआ विवाद, समस्तीपुर में रिक्शा चालक की पीट-पीटकर ह’त्या !

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। कमेन्ट पर हुआ विवाद, समस्तीपुर में रिक्शा चालक की पीट-पीटकर ह’त्या ! समस्तीपुर में एक रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या करने का सनसनी मामला सामने आया है।

यह सनसनी मामला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले के वार्ड 32 की है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर पर पहुंच कर हंगामा किया। घटना के पीछे महिला पर कमेंट करना बताया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

यह घटना रविवार देर रात की बताई जाती है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने काफी मशक्कत से मामले को शांत कराया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।

वही घटना के संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि रविवार की रात रिक्शा चालक घर के बाहर रिक्शे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही एक लड़की को उसने कुछ कह दिया।

जिसकी शिकायत लड़की ने अपने भाई से की। इस बात से आक्रोशित युवती के भाई और उसके कुछ सहयोगियों ने रिक्शा चालक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

रिक्शा चालक के साथ मारपीट की खबर मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में एक युवती सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे के अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खुलासा : पिता व भाई ने तीन लाख की सुपारी देकर करवायी थी शिक्षक सरोज की ह’त्या