समस्तीपुर। लोक सभा चुनाव व होली में मंगवाए गए शराब को उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 बल्लोचक स्थित अन्यया पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया है। गुप्त सूचना पर पटोरी उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए दो लोगों को मौके वारदात से गिरफ्तार भी किया है।
उक्त कार्रवाई पटोरी उत्पाद थाना के द्वारा की गई थी। ट्रक पर से पुलिस में 1014 लीटर विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद किया है उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पेट्रोल पंप पर शराब लोड ट्रक है। सूचना मिलते ही पटोरी उत्पाद थाना की टीम छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला अंतर्गत नूरपुर थाना के डमिल गांव के जयमल सिंह एवं विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। शराब को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि होली में शराब की डिमांड बढ़ जाती है। जिसमें शराब खपाने को लेकर शराब माफिया मंगवाने में लगे हैं। लेकिन पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। exice department