हाजीपुर, दूरबीन न्यूज। होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य चलायी जाएंगी। विदित हो कि इसके पूर्व 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है । इस प्रकार अब कुल 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। उक्त जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी। holi special
1. गाड़ी सं. 09097/09098 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09097 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 21 मार्च (गुरूवार) को 11.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 18.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 09098 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 23.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे उधना पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 09009/09010 उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09009 उधना-समस्तीपुर स्पेशल उधना से 22 मार्च (शुक्रवार) को 22.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 05.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल समस्तीपुर से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 07.30 बजे प्रस्थान कर 10.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 17.00 बजे उधना पहुंचेगी।