समस्तीपुर/खानपुर। आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 को लेकर अंचलाधिकारी मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष मो फहीम संयुक्त रूप से सभी आवासन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा, माध्यमिक विद्यालय हांसोपुर, उच्च विद्यालय मसीना, राजमणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरे शाहपुर एवं पंचायत सरकार भवन शोभन का पुलिस बल के ठहराव के लिए निरीक्षण किया गया। ( parliament election)
निरीक्षण के दौरान इन स्थानों पर पेयजल, बिजली, पंखा, शौचालय, चहारदीवारी इत्यादि की उपलब्धता को भी देखा गया। इस क्रम में पाया कि सभी आवासन स्थलों पर अतिरिक्त शौचालय की आवश्यकता है। साथ हीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा में टूटे हुए मेन गेट, शौचालय का गेट एवं रूम की मरम्मत करने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मो फहीम ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान किसी भी तरह का अप्रिय घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करना है। अगर कोई भी असामाजिक तत्व के लोग इस तरह की मंशा रखेंगे तो उन्हें बक्सा नहीं जायेगा।
उन्होंने बताया कि उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर मास्टर ट्रेनर लाल बाबू, कार्यालय कर्मी दिलीप कुमार राम, मुखिया रविंद्र कुमार प्रसाद सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे। बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तिथि की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन समस्तीपुर जिले में सुरक्षा बल की तैनाती जगह-जगह कर दी गई है। फिलहाल तीन कंपनी फोर्स जिला में पहुंच चुका है।