Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रोसड़ा में बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को जख्मी कर 80 हजार रुपये लूटा, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर/रोसड़ा। रोसड़ा थाना क्षेत्र के मर्रा आरा मिल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को जख्मी कर 80 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद जख्मी सीएसपी संचालक को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। पीड़ित सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के महुली निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र पप्पू पासवान ने बताया कि वह अपने गांव में निजी बैंक का सीएसपी चलाता है।

सोमवार सुबह करीब नौ बजे नंद चौक स्थित केनरा बैंक एटीएम से 50 हजार रुपये व थाना रोड डगबर टोली स्थित एसबीआई एटीएम से 30 हजार रुपये की निकासी की। उसके बाद 80 हजार रुपये बैग में रखकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान मब्बी चौक से आगे बढ़ते ही बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। मर्रा आरा मिल के समीप सुनसान जगह पाकर बदमाशों ने उसकी बाइक में साइड से टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।

पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता, एक बदमाश ने उस पर पिस्तौल तान दी और रुपये वाला बैग लेकर फरार हो गया। बाइक सवार दोनों बदमाश महुली की तरफ फरार हो गए। पीड़ित के शोर मचाने पर राहगीरों ने बदमाशों का पीछा किया पर पिस्तौल देख लोग पीछे हट गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने इसकी जानकारी मोबाइल से अपने परिजन को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। पीड़ित युवक का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। बाइक से गिरने पर शरीर के कई हिस्सों में चोट है। सूचना पर इंस्पेक्टर मुकेश मंडल दलबल के साथ बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की पर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

रोसड़ा इंस्पेक्टर ने घटना के दूसरे दिन मंगलवार को शहर के चौक-चौराहों व घटनास्थल की तरफ जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सूत्रों की मानें तो फुटेज में संदिग्ध नजर आया है, जो शहर से ही पीड़ित व्यक्ति का पीछा करता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित के बताए गए हुलिया के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। (crime news)