समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में मंगलवार को रफ्तार का कर लगातार जारी रहा। जिसके कारण कुछ ही घन्टे में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना (road accident) में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कल्याणपुर थाना की है। जहां समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के मुक्तापुर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के समीप मंगलवार की दोपहर बाद समस्तीपुर की ओर से दरभंगा की ओर जा रही अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी पंचायत के सरवन दास के 23 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मृतक युवक के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि युवक चकमेहसी से अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था, इसी दौरान घटना हुई।
दूसरी ओर, ताजपुर थाना अंतर्गत ताजपुर हलई पथ पर निकसपुर कॉलेज के निकट एक मालवाहक पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान वैशाली जिला के जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहसन महिपुरा वार्ड संख्या तीन की पत्नी सुनीता देवी (35) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला एक बाइक पर अपने भाई एवं पुत्री के साथ वैशाली जिला के मालपुर गांव से महिपुरा जा रही थी। भूसा लादकर जा रहे ठेला से साइड लेने में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मालवाहक पिकअप ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही महिला बाइक पर से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। समस्तीपुर जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। बाइक ड्राइव कर रहे युवक व पुत्री बाल-बाल बच गए।