Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोरवा पीएचसी परिसर में रखे जेनरेटर में लगी आग, जलकर हुआ बर्वाद, सजगता से टला बड़ा हादसा

समस्तीपुर। मोरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल के जनरेटर जेनरेटर रूम में शॉर्टसर्किट से अचानक आग लग जाने से अस्पताल को लाखों का नुकसान हुआ है। रविवार शाम हुई घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना पर पहुंची अग्शिमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।

इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी चिकित्या पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर प्रसाद बताया कि रविवार शाम एक मरीज अस्पताल आया था। उसे इमरजेंसी में भर्ती करना था। उस समय अस्पताल (hospital) में बिजली कटी हुई थी। जिसके कारण जेनरेटर चलाया गया। उन्होंने बताया कि चलते-चलते अचानक शार्टसर्किट से जेनरेटर में आग लग गई। उसके बाद अस्पताल में बिजली ठप हो गयी। जिसके बाद कर्मी जेनरेटर रूम में गये तो पूरा रूम आग की लपटों में घिरा हुआ था।

इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अगलगी की सूचना ताजपुर फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम आयी और स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक जेनरेटर के साथ ही जेनरेटर रूम तथा बगल में स्थित की रूम भी जल चुका था। चिकित्या पदाधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो प्रखंड अस्पताल सहित प्रखंड मुख्यालय तक आग की लपट पहुंच सकती थी।

अस्पताल के कर्मियों के अनुसार 12 केवी के जेनरेटर सहित जेनरेटर रूम एवं की रूम जलने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। प्रभारी पदाधिकारी के अनुसार इमरजेंसी काम के लिए बाहर से एक छोटा सा जनरेटर मंगवाया गया है। हालांकि बड़ा जेनरेटर जल जाने से स्वास्थ्य विभाग का अधिकांश कार्य बाधित हो गया है। घटना की सूचना विभागीय पदाधिकारी को दी गई है।