हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 03275/03276 पटना- गया- पटना (patna gaya patna) मेमू पैसेंजर स्पेशल का छोटकी मसौढ़ी हाल्ट तथा गाड़ी संख्या 03269/03270 पटना- गया- पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल नीमा हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर प्रदान किये गये ठहराव के तिथि में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 03211/03212 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का भी नीमा हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है ।
दानापुर मंडल के पटना-गया रेलखंड के छोटकी मसौढ़ी हाल्ट पर गाड़ी संख्या. 03276 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 21 फरवरी 2024 से 14.08/14.09 बजे तथा गाड़ी संख्या 03275 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 22 फरवरी 2024 से 10.11/10.12 बजे ठहराव प्रदान किया गया है।
दानापुर मंडल के पटना-गया रेलखंड के नीमा हाल्ट पर दिनांक 21 फरवरी 2024 से गाड़ी संख्या 03270 गया -पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का 12.50/12.51 बजे तथा गाड़ी संख्या 03269 पटना- गया मेमू पैसेंजर स्पेशल का 15.11/15.12 बजे ठहराव प्रदान किया गया है।
इसी तरह दानापुर मंडल के पटना-गया रेलखंड के नीमा हाल्ट पर दिनांक 21.02.2024 से गाड़ी सं. 03212 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का 10.40/10.41 बजे तथा गाड़ी सं. 03211 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल का 19.12/19.13 बजे ठहराव प्रदान किया गया है।