Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के तहत रेल कर्मियों ने किया स्टेशन पर प्रदर्शन

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन संबद्ध इन्डियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन के केन्द्रीय कमिटी के द्वारा शुक्रवार को पूर्व से निर्धारित रेलवे कर्मचारी के विभिन्न समस्या समाधान हेतु प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रदर्शन समस्तीपुर मंडल के सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर किया गया। जिसमें लाईन कर्मचारी ट्रैकमेनटेनर, कीमैन, पेट्रोलमैन, सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग में कार्यरत कर्मचारी को जीवन रक्षक यंत्र उपलब्ध कराए जाने,

ट्रैकमैन सहित सभी विभाग के ग्रुप डी कर्मचारी को 4200 ग्रेड पे का नया पद सृजन किया जाय, रनिंग कर्मचारी को SPAD एवं अन्य रेल कर्मी को 14 (ii) पर रोक लगाने हेतु, ट्रेन मेनेजर को 4200 ग्रेड पे के इंशियल ग्रेड पर नियुक्त किया जाय, ट्रैकमेनटेनर को 2700:4100:6000 के हिसाब से जोखिम भत्ता, सेफ्टी केटेगरी कर्मचारी को आठ घंटे ड्यूटी, ट्रैकमेनटेनर सहित सभी ग्रुप डी कर्मचारी को एल डी सी ई में समानता,

सहायक लोको पायलट को पायलट का दर्जा, उत्पादकता आधारित बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर किया जाय, सभी रेल कर्मी को पचास लाख बीमा, पुरानी पेंशन बहाल किया जाय, रेलवे में खाली पड़े रिक्तियां पर जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी की जाय, समस्तीपुर मंडल में गेट ड्युटी रोस्टर सुधार कर आरबीजीएसआर 75 के अनुसार आठ घंटे ड्यूटी रोस्टर एवं सप्ताह में दो दिन विश्राम रोस्टर लागू किया जाए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार ने की। इस कार्यक्रम में अजीत पासवान, साजन कुमार, गुड्डू कुमार, धीरज कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू राजा, अशोक कुमार, शैलेन्द्र सोरेन आदि उपस्थित थे।