यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत के खतुआहा निवासी सत्यम कुमार ने प्रथम प्रयास में ही पारामिलिट्री फोर्स एवं इनकम टैक्स में सफलता प्राप्त करते हुए नौकरी हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है। सत्यम के पिता अजीत झा साधारण किसान है, वही माता रिंकू देवी गृहणी है। सत्यम कुमार ने आयकर विभाग में सेवा देने का निर्णय लेते हुए योगदान किया। सत्यम के चयन होने के बाद नौकरी मिलने पर ग्रामीणों ने भी उसे बधाई दी है। विदित हो की सत्यम के चाचा अशोक कुमार झा पत्रकार हैं।
बता दे की केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा सत्यम कुमार को इनकम टैक्स का नियुक्ति पत्र दिया गया। पटना आयकर मुख्यालय के अंतर्गत उन्हें समस्तीपुर आयकर कार्यालय में पोस्टिंग दिया गया। जिसके बाद सत्यम ने कार्यालय में योगदान किया। सत्यम कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माता-पिता और परिवार जनों के सहयोग व आशीर्वाद से यह सफलता मिली हैं। सत्यम कुमार का कहना है कि वह आगे भी राष्ट्र हित के लिए अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने के लिए पढ़ाई जारी रखेंगे।