Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अनुशासनिक कार्रवाई : मारपीट कर जबरन दो हजार रुपये लेने के मामले में SP ने किया रेल थाना के दारोगा को निलंबित

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। मारपीट कर जबरन दो हजार रुपए लेने के मामले में रेल एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज रेल थाना के दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त जानकारी मुख्यालय रेल डीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसमें रेल थाना नरकटियागंज के पुअनि मिथिलेश कुमार सिंह निलंबित करते हुए पुलिस लाईन हाजिर किया है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिमी चंपारण के लछनौता के आवेदक चंदन कुमार भारती के आवेदन पत्र की जाॅच की जिम्मेदारी रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया को दी गयी।

रेल डीएसपी द्वारा जांच में पुअनि मिथिलेश कुमार सिंह, रेल थाना नरकटियागंज द्वारा जाति-सूचक गाली-गलौज, मार-पीट करने एवं बल पूर्वक 2000/-(दो हजार) रुपया ले लेने की बात की पुष्टि हुयी। जिस आरोप में पुअनि मिथिलेश कुमार सिंह से कारणपृच्छा की गयी। पुअनि मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में लगाये गये आरोप का खंडन नही कर सके।

स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुये आवेदक के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने के आरोप में बुधवार को  दिनांक-31 जनवरी 2024 को निलंबित करते हुये लाईन हाजिर किया गया है। पुअनि मिथिलेश कुमार सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही में कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।