Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आर्म्स तस्कर गिरोह से सांठगांठ करने वाले दो बदमाशों को भारी मात्रा में कारतूस व देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के लरझाघाट पुलिस ने हथियारों के तस्कर से सांठगांठ रखने वाले दो युवक को भारी मात्रा कारतूस एवं देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। रोसड़ा में प्रेसवार्ता करते हुए रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं क्राइम कंट्रोल की दिशा में लगातार जांच एवं सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन दिसंबर की संध्या गुप्त सूचना पर लरझाघाट पुलिस ने परकोलिया पर दो युवकों को जांच के लिए रुकने का ईशारा दिया।

पुलिस के ईशारा देने के दौरान एक व्यक्ति फरार हो गया। जबकि लरझाघाट थाना के भूईधर गांव के गिरेंद्र यादव के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से से एक देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे अभियुक्त दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान के शाहपुर के फुलेश्वर यादव के पुत्र अंकित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।


डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हथियार एवं गोली बेचने वाले का इंतजार कर रहा था। इस दौरान हथियार व गोली की तस्करीकरने वाले गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी गयी। जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है। शीघ्र ही हथियार एवं गोली खरीद बिक्री करने वाले तस्करों एवं अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


रोसड़ा डीएसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध लरझाघाट थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। छापेमारी अभियान में लरझाघाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक, दारोगा हरिनंदन यादव, सिपाही शिवराज कुमार, कुंदन कमार, सुशील कुमार, अमरेंद्र कुमार शामिल थे।