Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छठ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से चलायी जाएगी छह जोड़ी ट्रेन, इन स्टेशनों से यहां के लिए चलेगी ट्रेन

समस्तीपुर। त्यौहारों में आने जाने को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग स्थानों के लिए छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके तहत हावड़ा, सरहिंद, तीनसुकिया, शालीमार, रांची आदि स्थानों के लिए ट्रेन खोली जाएगी। इसके तहत गाड़ी संख्या 03045 व 03046 हावड़ा- रक्सौल- हावड़ा छठ स्पेशल ट्रेन को झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा से 13 एवं 16 नवंबर को  23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 03046 रक्सौल से 14 एवं 17 नवंबर 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

जयनगर से चलेगी रांच स्पेशल:
गाड़ी संख्या 08105 व 08106 रांची जयनगर रांची छठ स्पेशल ट्रेन को बोकारो, धनबाद, जसीसीह, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 08105 रांची से 18 नवंबर 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर से 19 नवंबर 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे।

मधुबनी से न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन:
गाड़ी संख्या 05974 व 05973 न्यू तिनसुकिया मधुबनी न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कामाख्या, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 05974 न्यूतिनसुकिया से 14, 21 एवं 28 नवंबर को पांच बजे खुलकर  अगले दिन 07.40 बजे मधुबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05973 मधुबनी से 15, 22 एवं 29 नवंबर को मधुबनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

समस्तीपुर होकर जाएगी शालीमार :
गाड़ी संख्या 08183 व 08184 शालीमार सीतामढ़ी शालीमार छठ स्पेशल ट्रेन को दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, आसानसोल आसनसोल के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 08183 शालीमार से 19 नवंबर 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08184 सीतामढ़ी से 20 नवंबर 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

पटोरी होकर जाएगी छपरा-टाटा:
गाड़ी संख्या 08181 व 08182 टाटा छपरा टाटा छठ स्पेशल ट्रेन को हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, जसीडीह, आसानसोल के रास्ते चलायी गाएगी। गाड़ी संख्या 08181 टाटा से 15 व 22 नवंबर 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08182 छपरा से 16 व 23 नवंबर को छपरा से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

समस्तीपुर होकर सरहिंद स्पेशल:
गाड़ी संख्या 04534 व 04533 सरहिंद सहरसा अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को अम्बाला, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 04534 सरहिंद से 13, 16 एवं 19 नवंबर को सरहिंद से 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04533 सहरसा से 15, 18 एवं 21 नवंबर को सहरसा से 03.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।