यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर समस्तीपुर में कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इसके कारण पत्थर लगने से एक यात्री जख्मी हो गया। इस घटना के कारण समस्तीपुर में राजधानी एक्सप्रेस लगभग आधे घन्टे तक रुकी रही। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस घटना के संबंध में रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। घटना सोमवार देर शाम की बतायी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस अपने नियत समय से चल रही थी। समस्तीपुर स्टेशन पहुंचने के पूर्व ही कुव्ह उपद्रवियों ने ट्रेन पर अचानक रोड़ा चलाना शुरू कर दिया। बताया गया है कि उपद्रवियों के द्वारा फेंके गए पत्थर से खिड़की का शीशा टूट गया और बर्थ संख्या 66 पर बैठे यात्री संतोष क्षेत्री को पत्थर जा लगा। जिसके कारण यात्री जख्मी हो गए। राजधानी एक्सप्रेस पर रोड़े बाजी की सूचना मिलते ही रेल महकमा में खलबली मच गयी।
आनन-फानन में समस्तीपुर स्टेशन पर मेडिकल टीम पहुंची और जख्मी यात्री का इलाज किया। बाद में जख्मी यात्री का रेल अस्पताल में भी इलाज किया गया। इधर, आरपीएफ की टीम पथराव वाले जगह पहुंची और चार युवकों को पकड़ लाने के बाद पूछताछ शुरू की। बतादे की इससे पूर्व भी उपद्रवियों ने बरौनी रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। वही समस्तीपुर मंडल के मानसी सहरसा रेलखंड पर भी कई बार पथराव की घटना हो चुकी है।