यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्री सुविधा, रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। महाप्रबंधक द्वारा सबसे पहले हाजीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा और साफ-सफाई आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक ने यात्री प्रतीक्षालय, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, एफओबी आदि का गहन निरीक्षण किया। हाजीपुर स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने यात्रियों से संवाद कर स्टेशन पर एवं ट्रेनों में स्वच्छता व यात्री सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। यात्रियों ने रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। तत्पश्चात् महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया।
महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पुनर्विकास कार्य हेतु जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा प्रस्तावित 3डी मॉडल का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने अधिकारियों से पुनर्विकास कार्य में और तेजी लाते हुए इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने लगेज स्कैनिंग मशीन, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधा केंद, विश्रामालय आदि का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की गयी।