यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों के द्वारा सीएसपी संचालक को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बेखौफ बदमाश के द्वारा सीएसपी संचालक से लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला हलइ ओपी क्षेत्र के रड़ियाही गांव का है, जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने सीएससी संचालक से डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी डीएसपी, पटोरी थाना अध्यक्ष, हलइ ओपी अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हलई ओपी क्षेत्र के ररियाही पंचायत के कारखाना चौक पर रविवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद, पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा एवं हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जाता है कि रविवार शाम हलई ओपी क्षेत्र के एसबीआई शाखा के सीएसपी में नकाबपोश हथियार से लैश अपराधियों ने पिस्तौल के बल ढेड़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गया है।
घटना की सुचना पर पहुँचे पटोरी डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के धड़ पकड़ को सीमा को सील कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीव को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सीएसपी से ढेड़ लाख लूटे जाने की बात कहा जा रहा पुलिस पूरे मामले की जाँच गंभीरता से कर रही है।