Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में 10 दिसंबर से शुरू होगा 5 दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान, 7 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी खुराक, डीआईओ ने दिया निर्देश

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है। आगामी 10 दिसंबर से आयोजित पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डब्ल्यूएचओ कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में प्रखंडों से आए पीएचसी प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीआईओ डॉ विशाल कुमार, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. सिमना मंचापुल्ली एवं यूनिसेफ के एसएमसी नकी सेर ने ट्रेनरों को पल्स पोलिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर विशेष निर्देश दिया गया।

इस दौरान प्रखंडों में संवेदनशील क्षेत्रों को चिंहित करते हुए उसकी मॉनिटिंंरग अभियान के दौरान करने को कहा। इसमें इंट चिमनी भट्टा, खानाबदोश समुदाय के लोग, नवजात आदि पर विशेष रुप से निगरानी करने को कहा गया। साथ ही दिवाली के बाद स्टेशनों पर पोलिया बूथ बनाने पर भी चर्चा की गयी। जिसमें बाहर से आने वाले परदेशियों के बच्चों को पोलिया निरोधी खुराक पिलायी जाएगी। समस्तीपुर जिले में आगामी 10 दिसंबर से पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरु किया जाएगा। यह अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान जिले में 0 से 5 वर्ष तक के लगभग सात लाख से अधिक बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलायी जाएगी।

इसको लेकर प्रखंडों में भी प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। पल्स पोलिया उन्मूलन अभियान को लेकर अलग-अलग टीम बनायी गयी है। इसके तहत जिले में घर-घर जाकर पांच वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को पोलिया निरोधी खुराक पिलाने के लिए 2067 हाउस टू हाउस टीम बनायी गयी है। इसके अलावे जिले भर में 233 ट्रांजिट टीम, एक सौ मोबाइल टीम बनायी गयी है। इन सभी टीमों की निगरानी के लिए जिले भर में 775 सुपरवाईजरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।