यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 6500 नवचयनित अध्यापक शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र बाँटा गया। जबकि शहर के समस्तीपुर कॉलेज के मैदान में बीआरसी तथा सीटीई में योगदान करने वाले लगभग 900 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने की। पटना के गाँधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का सम्बोधन समाप्त होते ही जिले में यह प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। समस्तीपुर कालेज परिसर में नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी झलक गयी।
इस दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद तरुण कुमार, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर मदन राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, डीपीओ एसएसए आदि ने भी विभिन्न अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया। मौके पर अन्य कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावे लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, मनोहर कुमार स्वतंत्र, अंजनी तिवारी, अमरेंद्र कुमार, तनवीर आलम, यशवंत कुमार, उज्ज्वल कुमार, बीईपी कर्मी पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। इधर, पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद के द्वारा भी समस्तीपुर जिले के 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।