यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक पर नाबार्ड के सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के सहयोग से जय माता दी जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट का उद्घाटन एलडीएम पीके सिंह, डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। एलडीएम श्री सिंह ने औसेफा के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद की विपणन के लिए यह मार्ट बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। जिले के विकास में इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए नाबार्ड एवं संस्था को धन्यवाद दिया। डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने कहा कि इस मार्ट से मिथिला पेंटिंग कलाकार एवं ग्रामीण महिलाओं के रोजगार सृजन के साथ उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा ने कहा कि हमारी बैंक नाबार्ड द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित शुद्ध चना सत्तू, उड़द बड़ी, अचार, मिथिला पेंटिंग युक्त साड़ी, सूट, दुपट्टा, शाॅल, पाग, गमछा, टेबल क्लॉथ, पर्स, थैला, बुकमार्क आदि विपणन के लिए उपलब्ध है। जिससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। मौके पर संस्था के सचिव ललित कुमार, सुनील कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार, प्ररेणा, मुस्कान, गायत्री, अन्नु, रजनी, सौम्या, मोनिका, शिवांगी, श्वेता, गुड़िया आदि थे।