Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूसा में हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस के अबतक हाथ है खाली

यहां क्लीक कर हमारे  व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के पूसा थाना के हरपुर भुसकौल गांव में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से रुपये, टैब व अन्य सामग्री लूट ली। यह घटना उस समय हुई हुई जब बैंक कर्मी समूह का पैसा वसूल लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पूसा थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गयी है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी है। हालांकि पुलिस घटना का खुलासा करने को लेकर लगातार छापेमारी में जुटी है। अब देखना यह है कि लूट की घटना का उद्भेदन कब तक हो पाता है।

अपराधियों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। इस संबंध में बंधन बैंक, पूसा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुबारक निवासी चन्देश्वर पासवान के पुत्र धर्मवीर कुमार ने पूसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि 31 अक्टूबर की सुबह करीब 8.30 बजे मुजफ्फरपुर जिले के बसंतपुर बखरी गांव से 68.410 रुपये कलेक्शन कर करीब 10.30 बजे भुसकौल पहुंचे। उसी दौरान भुसकौल में अपराधियों ने हथियार के बल पर डिक्की में रखे बैग से कलेक्शन का रुपया, टैब व अन्य सामान लूट लिया।

उसके बाद धमकाते हुए सभी भुसकौल चौक की तरफ भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पूसा पुलिस के साथ डीआईयू की टीम सीसीटीवी खंगालने के साथ तकनीकी तरीके से आरोपियों का सुराग पाने की कोशिश में जुट गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।