यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभागार के संचालक के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शहरी क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण अधिकारी गौरव कुमार के लिखित शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें कर्पूरी सभागार के संचालक शंभूपट्टी वार्ड सात निवासी शाहिल सिंह को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि बारह पत्थर स्थित कर्पूरी सभागार को नगर निगम के द्वारा एकरारनामा पर लिया गया है। जिसके बाद शाहिल सिंह के द्वारा तीन फेज का व्यवसायिक बिजली का कनेंक्शन भी लिया गया। 27 अक्टूबर को मुख्यालय के आदेश पर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी की गयी।
विभाग के द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान पाया गया कि कर्पूरी सभागार के संचालक के द्वारा स्मार्ट मीटर के इनपुट के पास से बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। जिसके कारण विभाग को एक लाख सात हजार 658 रुपए राजस्व की क्षति हुई है। वहीं संचालक को इतने का ही फायदा हुआ। नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सहायक अभियंता ने बताया कि जीरो यूनिट बिजली अभियान के तहत अभी जांच चल रहा है। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ टीम बनाकर जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली चोरी किया जाता है। वैसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।