यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन डेस्क। शराब मामले में गिरफ्तार महिला बंदी के फरार मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में दोषी पाते हुए दो पुलिस पर पदाधिकारी एवं दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं 9 पुलिसकर्मियों से जवाब तलब किया गया है। रेल एसपी के द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। मामला रेल थाना सिवान का है। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेल थाना सिवान कांड संख्या 274/23 दिनांक-23 अक्टूबर 2023 धारा 30ए बिहर मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 के प्राथमिकी अभियुक्ता गीता देवी दिनांक-24 अक्टूबर 2023 को संध्या 18.10 बजे स्कोर्ट पार्टी को चकमा देकर सिवान पुलिस केन्द्र से फरार हो गई थी।
इसके कारण कैदी स्कोर्ट में प्रतिनियुक्त पुअनि राजेन्द्र दास, पुअनि अजय कुमार पासवान, सिपाही-452 राजू साह, महिला सिपाही-245 ममता मौर्या, सभी रेल थाना सिवान को कर्तब्य के प्रति बरती गई घोर लापरवाही के आरोप में निलंबित करते लाईन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध कारण पृच्छा की गई है। वही, विजयादशमी (दशहरा)-2023 के अवसर पर रेल जिला मुजफ्फरपुर क्षेत्रान्तर्गत तुर्की रेलवे स्टेशन के रेल लाईन के समीप दिनांक-24 अक्टूबर 2023 को रावण-दहन का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बलों की प्रतिनियुक्त की गई।
सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को आदेश दिया गया था कि दिनांक-24 अक्टूबर 2023 को समय 11ः00 बजे अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर भौतिक रूप से उपस्थित रहकर ब्रिफिंग में भाग लेने के उपरान्त रेल पुलिस उपाधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देशन में विधि-व्यवस्था डियूटी करेंगे। किन्तु जाॅंच में 08 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिस आरोप में परि. पुअनि राहुल कुमार, पुअनि पारसनाथ सिंह, पुअनि इन्द्रदेव महता, हवलदार चन्द्रभूषण सिंह, सिपाही-768 शशि कुमार गिरी, सिपाही-141 सुनिल कुमार झा, सिपाही-334 रूद्रेश कुमार, सिपाही-495 कौशलेन्द्र पासवान से अनुशासनिक कार्रवाई हेतु कारण पृच्छा की गई। स्पष्टीकरण असंतोषजनक मिलने पर सभी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।