Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पिकअप चोरी कांड का 24 घन्टे में हुआ खुलासा, बेगूसराय से पिकअप बरामद, दो चोर सहित चार गिरफ्तार

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। पुलिस कार्यालय में एसपी विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि  दिनांक 18 व 19 अक्टूबर की रात्रि में मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत सुरतपुर वार्ड संख्या 13 स्थित बाँध पर से चोरी गई पिकअप की घटना का सफल उदभेदन करते हुये 24 घंटे के अंदर चोरी गई पिकअप को बरामद किया गया। घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात्रि समय करीब 10:00 बजे सुरतपुर के पंकज गिरी ने अपनी पिकअप गाड़ी को अपने घर के आगे बाँध पर लगाकर सोने चले गये। जब ये दिनांक 19 अक्टूबर को उठे तो देखे की लगाए गये उक्त स्थान से इनकी पिकअप गाड़ी गायब है।

वादी के द्वारा आस-पास के लोगो से पूछ-ताछ एवं पता लगाने का काफी प्रयास किया गया। परंतु उक्त पिकअप गाड़ी का कही कुछ पता नहीं चल सका। तत्पश्चात इनके द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड दर्ज कराते हुये दो व्यक्तियों पर शक जाहिर किया गया। मुुुफस्सिलल थाने की पुलिस टीम के द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुये तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर ग्राम सुरतपुर के ही रहने वाले प्राथमिकी अभियुक्त चन्द्रभूषण कुमार गिरी उर्फ चंदु गिरी एवं ग्राम छतौना के रहने वाले राजेश कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछ ताछ करने पर कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताये कि ये दोनों पिकअप को चोरी करके बेगुसराय में बेचे हैं।

अभी ये लोग बेचकर आ ही रहे थे तो पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके निशानदेही पर बेगुसराय जिला अन्तर्गत रजौरा चौक, हनुमान मंदिर स्थित एक गैरेज से चोरी गयी पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है तथा चोरी की गाड़ी खरीदने वाले दो आरोपी तेघरा के मनीष कुमार एवं वीरपुर के राजीव रंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी एक ही गिरोह के सदस्य है। जिनके द्वारा गाड़ीयों को चोरी करके गैरेज में काटकर पॉटर्स को बेचना, रंग पेंट करके शराब माफियाओं को शराब के कारोबार में परिवहन हेतु उपयोग में लाने के लिये देते है।

जिसके एवज में इनको काफी रूपया मिलता है। इनके द्वारा सूनसान जगहों पर खड़ी होने वाली गाड़ीयों को रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक स्वाती कुमारी, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, दारोगा मुकेश कुमार, आनंद कश्यप, वत्स राहुल राज हंस शामिल थे।