Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रफ्तार का कहर : समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में कोचिंग संचालक की दर्दनाक मौत, अंगारघाट में हुई घटना

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला समस्तीपुर-रोसड़ा पथ क अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव के पास की है। जहां बुलेट सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान स्टडी एंड स्टडी क्लब जितवारपुर के संचालक और  हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के निवासी शशिकांत कुमार के रूप में की गयी है। घटना मंगलवार की देर रात की है। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों के घर में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले शिवशंकर यादव के पुत्र शशिकांत कुमार मंगलवार की रात समस्तीपुर से हसनपुर अपने घर बुलेट से जा रहे थे। इसी दौरान डिहुली गांव के पास उनकी बुलेट अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसके कारण युवक की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि मृतक शशिकांत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में स्टडी क्लब नाम से कोचिंग चलाते थे। पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों के भीड़ भी सदर अस्पताल में पहुंच गई। इस संबंध में राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि युवक काफी प्रतिभाशाली था। जितवारपुर में स्टडी क्लब का संचालन किया करता था। मंगलवार की रात घर लौट के दौरान अंगार घाट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।