यहां क्लीक कर हमारे व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर पुलिस ने शराब कांड एवं गोलीबारी कांड में फरार चल रहे गुलाब राय को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी नगर थाना पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुलाब राय कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक का रहने वाला है। जो शराब धंधेबाज है। पिछले कई महीनों से शराब के कांड एवं गोली फायरिंग के मामलों में गुलाब राय फरार चल रहा था। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गयी। विशेष टीम में कल्याणपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार, डीआईयू शाखा के दारोगा मुकेश कुमार, राहुल कुमार, शनि कुमार मौसम, राजन कुमार एवं सिपाही राजन कुमार को शामिल किया गया।
उक्त टीम ने तकनीकि अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र से ही गुलाब राय को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीएसपी ने बताया कि 24 अगस्त को चकमेहसी थाना क्षेत्र में घोघराहा कुंजपाकर के पास एक पिकअप विदेशी शराब की बरामदगी के मामले में गुलाब राय वांछित था। इसके अलावे चकमेहसी, कल्याणपुर थाना में हत्या, शराब एवं आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है।