Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित, सिखाया गया आपदा प्रबंधन के तौर तरीके

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका आयोजन राज विद्यापति +2 उच्च विद्यालय विद्यापतिनगर में विद्यालय स्थित सभागार में किया गया। जिसका “नेतृत्व विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर ग्राम निवासी आपदा मित्र रोशन कुमार झा एवं हसनपुर प्रखंड के मौजी ग्राम निवासी आपदा मित्र संतोष कुमार अपने दो सहयोगी आपदा मित्र शहुल देव साह एवं सरोज कुमार साह के साथ किया।

आपदा प्रबंधन के उक्त कार्यक्रम में रौशन कुमार झा ने प्राकृतिक आपदा बाढ़ के विषय में तथा संतोष कुमार ने भूकंप के विषय में सैद्धांतिक जानकारी देते हुए प्रायोगिक कार्य के रूप में “मॉक ड्रिल झुको ढको पकड़ो का प्रशिक्षण दिया एवं हड्डी टूट जाने की स्थिति को स्थिरता प्रदान करने हेतु खपच्ची का प्रयोग सिखाया। वही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या अमित भूषण ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह सुरक्षित शनिवार के माध्यम से बच्चों को विभिन्न आपदाओं के बारे में खुद बचे और दूसरे को बचाएं का गुर सिखाया जाता हैं। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 750 छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया।