दूरबीन न्यूज डेस्क। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसएसबी ने संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई चौकसी, बॉडर जंगल व संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग तेज। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के क्रम में 23 दिसंबर को वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला गांव में आने को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर एसएसबी गंडक बराज के जवान व अधिकारी सहायक कमांडेंट जयंत बोरा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगल और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी चौकसी के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं।इस कार्य में एसएसबी अपने खोजी कुत्ते की भी मदद ले रही है। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट के दिशा-निर्देश पर पूरे क्षेत्र में कड़ी चौकसी की जा रही है।
अजनबी और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है। गंडक बराज के रास्ते आने जाने वाले सभी लोगों और उनके सामानों की तलाशी ली जा रही है। अजनबी और संदिग्ध व्यक्तियों का आईडी सत्यापन के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है सुरक्षा के मधेनजर कड़ी चौकसी की जा रही है। गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में भी सशस्त्र सीमा बल के बीओपी के अधिकारी और जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ लेकर कोई असामाजिक तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके।