Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर सीटीई के भवन चल रहे छह दिवसीय समग्र शिक्षा, विज्ञान शिक्षको के लिए प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निग आधारित आवासीय ट्रेनिंग संपन्न

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर सीटीई के भवन चल रहे छह दिवसीय समग्र शिक्षा वर्ग 6 से 8 तक के विज्ञान शिक्षको के लिए प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निग आधारित आवासीय ट्रेनिंग शनिवार को संपन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षक ने प्रमाण पत्र दिया। प्रचार्य तेज प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर बिस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षक डॉ अंजली कुमारीं, मौशमी कुमारीं, मेघाविका, डॉ पवन कुमार, रविन्द्र कुमार, योगा प्रशिक्षक बीबी उपाध्याय ने छात्रों को विद्यालय में पठन- पाठन आधुनिकतम तकनीकी पर बिस्तार से चर्चा की।

प्रतिभा की सीमा कुमारी, प्रियेता मंजरी, नूतन कुमारी, महेश प्रसाद यादव, ज्योति कुमारीं, किरण कुमारी, प्रियंका कुमारी, राजन कुमार, करुणा कुमारी, रीता, पूनम, नैमुन निशा, गणेश प्रसाद, धनंजय कुंमार, मृत्युंजय कुमार आदि ने विज्ञान से सबंधित कुल 24 प्रोजेक्ट पर कार्य करने के साथ चर्चा की। प्रशिक्षण में पांच प्रखंड के सौ से अधिक शिक्षक शामिल थे।