समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड के ई किसान भवन जितवारपुर में शुक्रवार को मिनी कीट राय व सरसों का बीज वितरण शुक्रवार को किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय शंकर ने बताया कि शत प्रतिशत अनुदान पर राय व सरसों का बीज किसानों को दिया जा रहा है। पहले दिन एक दर्जन से अधिक किसानों को बिज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। बीज के लिए किसान को डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद बीज मुहैया करायी जा रही है। मौके पर कृषि समन्वयक सुरेन्द्र कुमार, शिव कुमार गुप्ता, हरिदर्शन चौधरी, किसान सलाहकार मोहन, संदीप आदि उपस्थित थे