Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में 1.68 करोड़ की लागत से बनेगा चकनूर हाई स्कूल का भवन

समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकनूर के नए भवन निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया। स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। नए भवन का निर्माण लगभग 1.68 करोड़ की लागत से होगा।
जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजद सचिव राकेश यादव व संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की l इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि चकनूर में उच्च माध्यमिक विद्यालय हो जाने से क्षेत्र के छात्रों को बेहद सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है। कहा कि आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत बिहार में कई मामलों में अव्वल और लगातार ऊँचाइयां पाता जा रहा है। यह क्षेत्र की जनता का प्यार और विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में जन-जन की आत्मीय सहभागिता का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा का संपूर्ण विकास ही मकसद है। जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं। जनता का कार्य करना ही प्राथमिकता है। स्थानीय विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास की रूपरेखा तैयार कर क्रियान्वन का दौर अनवरत जारी है। जब तक विधानसभा क्षेत्र की समस्त समस्याएं दूर नहीं होंगी वह चैन से नहीं बैठेंगे और सदैव विकास की ओर अग्रसर रहेंगे। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश यादव, पुसा प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार राय, समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा, पूर्व मुखिया मो इम्तियाज, सैयद फैसल आलम मन्नू, सुशील राय, विमल पासवान आदि मौजूद थे।