Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने दो दोस्तों को दौड़ा कर दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज। समस्तीपुर जिले में एक बार फिर दोहराया हत्याकांड घटना को फिन दहाड़े अंजाम दिया गया। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े दो दोस्तों को पीछा करते हुए दौड़ा कर गोली मार दी। जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी।
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर रविवार की शाम अपराधियों द्वारा दो युवकों की गोली मारकर हत्या किए जाने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली वार्ड 2 निवासी रजनीश मिश्र के पुत्र शुभम कुमार (25) एवं गांव के ही लिली शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा (26) के रूप में की गई है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुभम मुसरीघरारी से अपने घर मोरवा लौट रहा था। इसी बीच गंगापुर हाई स्कूल के पीछे अपराधियों ने घेरकर शुभम के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली स्थित लीची बागान के निकट मोरबा गांव के ही अनमोल शर्मा की हत्या भी गोली मारकर कर दी गयी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि अपराधियों को देखते ही दोनों युवक भागने लगा लेकिन अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मार दी।

दिन दहाड़े इस घटना को लेकर एक ही गांव के दो युवकों की हत्या को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, ना ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई है। सदर डीएसपी, थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं।

एसपी विनय तिवारी ने कहा है कि मृतक का अपराधी इतिहास रहा है। तीन अपराधी बैठकर खा पी रहे थे। इसी दौरान आपसी विवाद में घटना हुई है। पुलिस जांच कर रही है।