व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर में पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री, परिजनों से मिलकर जाते शोक संवेदना
Doorbeen News Desk: बिहार सरकार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल विगत दिनों निधन हुए चर्चित चिकित्सक मेडिकाना हाॅस्पीटल के मालिक डॉ आर के मिश्रा के पत्नी डॉ कनूप्रिया मिश्रा एवं अन्य लोग गंगापुर निवासी प्रेम प्रकाश शर्मा के परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
बिहार सरकार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल विगत दिनों निधन हुए मेडिकाना हाॅस्पीटल समस्तीपुर के मालिक डॉ आर के मिश्रा के पत्नी डॉ कनूप्रिया मिश्रा एवं अन्य लोगों के साथ ही गंगापुर निवासी समाजसेवी प्रेम प्रकाश शर्मा के परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया ।


उनके साथ भाजपा समस्तीपुर दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा,एम एल सी डाॅ तरूण कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह प्रो विजय कुमार शर्मा, शशिकांत आनंद, विमला सिंह,जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, भाजपा नेता राकेश राज, हरेराम चौधरी,मनोज जायसवाल , सुशांत अनिल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल कुमार गोलू, अमरेश साह,महेश पोद्दार सहित अन्य लोग साथ में शामिल रहे।






