व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
दरभंगा स्टेशन पर लिफ्ट में फंसे 9 बच्चे, मिले 3 बच्चे बेहोश, आपातकालीन फोन पर नहीं मिला जवाब
Doorbeen News Desk: दरभंगा स्टेशन पर बुधवार की शाम एक बड़ी घटना होते होते टल गई। आरपीएफ जीआरपी और पुलिस की 112 टीम की प्रयास से घटना को टाल दिया गया। दरभंगा स्टेशन के लिफ्ट में बुधवार की शाम 9 बच्चे फस गए। विलंब होने पर तीन बच्चे बेहोश हो गए। बताया जाता है कि यह 9 बच्चे सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे। यह मेला घूमने दरभंगा आए हुए थे।
बुधवार की शाम दरभंगा से दुर्गा मेला घूम कर वापस सीतामढ़ी के लिए ट्रेन पकड़ने से दरभंगा स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान लिफ्ट में बच्चे चले गए। जब प्लेटफार्म नंबर चार पर लिफ्ट में सवार होकर चले। कुछ ही देर बाद लिफ्ट बंद हो गई। सभी बच्चे हल्ला किया, लेकिन उनकी आवाज बाहर नहीं निकल रहा था। इसके बाद बच्चों ने अपना मोबाइल फोन निकाल और लिफ्ट में लिखे आपातकालीन नंबर पर डायल किया।
लेकिन प्रशासन के नंबर पर रिंग होता रहा, लेकिन उस पर जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद बच्चे परेशान होकर 112 नंबर पर डायल किया और लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। पुलिस बल की 112 टीम जल्दी दरभंगा स्टेशन पहुंचे एवं आरपीएफ और जीआरपी की मदद से किसी तरह से लिफ्ट का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान 6 बच्चे सही सलामत निकले, जबकि तीन बच्चे बेहोशी की हालत में निकाले गए।
आपातकालीन नंबर भी जिला प्रशासन व रेल प्रशासन नहीं उठाते हैं। इस परिस्थिति में लोग क्या करें। शुक्र था की बच्चों को 112 नंबर याद था। जिसके कारण उसकी जान बची। वहां पर कोई लिफ्ट का संचालन करने वाला भी नहीं था। बाद में एक कर्मचारी को बुलाया गया। वह किसी तरह एक बॉक्स को खोल, फिर उसमें से एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकल गया।
समस्तीपुर रेल मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर लगे लिफ्ट में समय पर देखभाल नहीं होने कारण इस तरह की घटना घटी है। यात्रियों का कहना है कि लोग भगवान भरोसे लिफ्ट और एस्केलेटर के सहारा लेते हैं। लेकिन समय पर इसका मेंटेनेंस नहीं होता है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।