व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
बकाया मानदेय सहित अन्य मांगों को ले अनुरक्षकों ने जुलूस निकालकर किया समाहरणालय पर प्रदर्शन
Doorbeen News डेस्क: बिहार राज्य अनुरक्षक संघ जिला कमिटी समसीपुर के अह्वान पर चीनी मिल चौक पर से जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए समस्तीपुर जिला समाहरणालय का घेराव कर सभा किया गया। इसकी अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार कुशवाहा ने किया व संचालन विष्णुदेव महतो ने किया।
सभा मे पंचायती राज विभाग से चयनित अनुरक्षक को नगर निगम समस्तीपुर में स्थानांतरण कर यथावत रखा जाए, वार्ड पार्षद के द्वारा चयनित अनुरक्षक के चाभी छीनने एवं ताला तोड़वा कर पानी टंकी को चलवाने पर रोक लगाई जाय एवं चयनित अनुरक्षक को चाभी दिलवाई जाए, नगर निगम समस्तीपुर कार्यालय से मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना मे अनुरक्षक चयन का निकला लेटर उपलब्ध कराई जाए,
नल जल योजना मे चयनित (अनुरक्षक ) पम्प ऑपरेटर, ग्रामीण, नगर निकायों, पी.एच.ई. डी.विभाग को बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाय । नल जल योजना मे चयनीत (अनुरक्षक) पम्प ऑपरेटर ग्रामीण, नगर निकायों, पी.एच.ई. डी.विभाग को नियमीत कराई जाय। नल जल योजना मे चयनीत (अनुरक्षक ) पम्प ऑपरेटर को व्यक्तिगत (स्वय )के बैंक खाता पर भुगतान कराई जाए।
नल जल योजना मे चयनित (अनुरक्षक) पम्प ऑपरेटर ग्रामीण, नगर निकायों, पी.एच.डी.विभाग को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। ग्रामीण क्षेत्र नगर निकायों, पी.एच.ई. डी.विभाग मे ठीका प्रथा समाप्त किया जाए आदि मांग कि गई। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार नौकरी देने के बजाय नौकरी छीन रही है बड़ी संख्या मे यूवाओ को नौकरी से बिना कारण बताए बर्खास्त किया जा रहा है।
उनकी बाते सुनने के बजाय सरकार दमन कर रही है, सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि अनुरक्षक की बातो को सुने और उनके समस्याओं को समाधान करे । सभा को संबोधित करते हुए जितेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि बिहार के नौजवानों मे गहरा असंतोष है बड़ी संख्या मे नौजवानों को नौकरी से निकाला जा रहा है और उनकी बातो को सुनने के बजाय सरकार दमन पर उतारू है जिसका जीता जगता उदाहरण पटना मे विभिन्न क्षेत्र के शिक्षक, एक सौ बारह के सिपाही, जल मित्र,
नल जल अनुरक्षक को समस्या को नही सुनना। सभा को अशोक झा, राजा बाबू, रामप्रसाद महतो, दिलीप कुमार कुंवर, अजय कुमार पासवान, मुकेश कुमार महतो, अंजय सिंह, बिजली राम, मोहम्मद सबीर, शंकर पासवान राजेश्वर प्रसाद सिंह, नरेन्द्र कुमार नागमणि, सुमन कुमार विनोद कुमार, मनोज दास, मोहम्मद कलाम, जयप्रकाश सोनू, दीपक ठाकुर, रामबाबू पण्डित विष्णुदेव महतो ,जितेन्द्र कुमार कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया।