जिलाधिकारी ने किया समस्तीपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

जिलाधिकारी ने किया समस्तीपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

Doorbeen News Desk: जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोहनपुर, समस्तीपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आंतों के कीड़ों से सुरक्षित रखना है, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और पढ़ाई में आने वाली बाधाएँ दूर होंगी।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन समेत शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।