समस्तीपुर के तीन प्रखंडों में बाढ़ का प्रकोप, पीएचईडी विभाग लगातार कर रहा काम

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

समस्तीपुर के तीन प्रखंडों में बाढ़ का प्रकोप, पीएचईडी विभाग लगातार कर रहा काम

दूरबीन न्यूज डेस्क। पीएचईडी के सहायक अभियंता रामेश्वर प्रसाद व जेई सुशांत शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिले के तीन प्रखंड वार्ड प्रभावित है। गंगा नदी से मोहद्दीनगर व मोहनपुर एवं वाया नदी से विद्यापति नगर प्रखंड भी प्रभावित है। मोहदीनगर प्रखंड में तीन पंचायत वार्ड प्रभावित हैं।

इसमें राजपुर पतासिया पूर्वी एवं पश्चिमी तथा दुबहा पंचायत हैं। इसी प्रकार मोहनपुर प्रखंड में धरनीपटी पश्चिम एवं पूर्वी पंचायत के लोग प्रभावित हैं। इसके अलावा विद्यापति नगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिणी एवं उत्तरी तथा बालकृष्णापुर पंचायत प्रभावित है।
बाढ़ प्रभावित सभी लोग राजपुर पतासिया के बांध पर पलायन कर चुके हैं। वही, धरनी पट्टी बांध पर पलायन कर चुके हैं।

जहां विभाग के द्वारा दो चापाकल एवं दो शौचालय के निर्माण किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 50 चापाकल एवं 50 शौचालय निर्माण के लिए फिलहाल लक्ष्य निर्धारित है। आपदा की समय में हमारी टीम लगातार वहां कैंप कर रही है। पलायन स्थल पर लोगों की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे चापाकल का निर्माण किया जाएगा।