कार्यपालक सहायको की बैठक आयोजित, मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

कार्यपालक सहायको की बैठक आयोजित, मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की बैठक संघ भवन पर आयोजित किया। जिसमें पंचायती राज विभाग के सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थिति हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार जिलाध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि पंचायती राज विभाग और प्रखंड कार्यालय के द्वारा जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

इस संबंध मे डीपीआरओ से मिलने पर गोलमोल जबाब देकर मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा है। बार बार इस संबंध मे अनुरोध करने के बाद भी किसी पदाधिकारी के द्वारा कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा रहा है और बिगत तीन महीने से टाल मटोल का नीति अपनायी जा रही है। इस लिए आज बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मंगलवार को जिला पदाधिकारी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अगर एक सप्ताह के अंदर इसपर निर्णय नहीं लिया जाएगा तो फिर सभी कार्यपालक सहायक के द्वारा समाहरणालय का घेराव किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। बैठक मे महासंघ गोप गुट के जिला सचिव अजय कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि महासंघ कर्मियों के जायज माँगों के लिए सड़क पर आंदोलन के लिए तैयार है। बैठक मे रोहित कुमार गुप्ता जिला सचिव, अतुल कुमार, सुधांशु कश्यप, आशीष कुमार, गौरव कुमार, अमरजीत कुमार, सहित सभी कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।