व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
सरायरंजन सीएचसी में नवजात शिशु की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
दूरबीन न्यूज डेस्क। सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की दोपहर महिला के प्रसव के नौर्मल डिलेवरी होने के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गया। मृतक शिशु के मां की पहचान नरघोघी गांव निवासी चंदन महतो की पत्नी आंचल कुमारी को प्रसव के लिए लाया गया। महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया। इसके बाद महिला को नौर्मल डिलेवरी से बच्चा हो गया।
इसके बाद सीएससी में तैनात नर्स के द्वारा महिला के परिजनों को कहा की बच्चा पेट में गंदा पानी पी लिया है ।बच्चा को ठीक करने के लिए आक्सीजन लगाना पड़ेगा। इसके लिए आपको 20 हजार रूपए देने पड़ेंगे। जबतक परिजनों द्वारा रूपए का इंतजाम किया ,आक्सीजन आया तबतक नवजात शिशु की मौत हो चुकी थी। नवजात के मौत की सूचना पाते हीं परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा।और परिजनों ने अस्पताल में रूपए दिखाते हुए की पैसा लो और हमारा बच्चा वापस करने का नारा लगाने लगे।
बच्चे की मौत के तुरंत बाद सीएचसी के सभी डाक्टर, नर्स और कर्मि फरार हो गये है। परिजनों एवं अन्य लोगों ने अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाया है की इस अस्पताल में हर रोज बिना रूपए का कोई काम नहीं होता है। इससे पूर्व भी रूपए के खेल में कई नवजात शिशु की मौत हो चुकी है। हंगामा की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। रूपए मांगने वाले नर्स पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।तब जाकर लोग शांत हुए। थानाध्यक्ष प्रताप कुमार ने बताया की सीएचसी में नवजात शिशु की मौत होने की सूचना मिली है । परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद कानून कार्रवाई की जाएगी।