बिहार की तरक्की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता, पीएम करेंगे 50 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की आधारशिला और उद्घाटन

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

बिहार की तरक्की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता, पीएम करेंगे 50 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की आधारशिला और उद्घाटन

दूरबीन न्यूज डेस्क। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार की तरक्की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं।

कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहा है। जिस तरह से पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत करारा जवाब दिया गया, उसके लिए बिहार की 13 करोड़ जनता पीएम के स्वागत को तैयार है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो अपने साथ राज्य की तरक्की, उन्नति, प्रगति, खुशहाली के लिए हमेशा बड़ी सौगात लेकर आते हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री के कर कमलों से 50 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की आधारशिला और उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने बिहार को बदलने का संकल्प ले लिया है।

केंद्रीय मंत्री बोले, बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए हर ठोस कदम उठा रहे हैं। इसी दिशा में प्रधानमंत्री द्वारा 50 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज दिये जा रहे हैं। बिहार के 13 करोड़ लोगों की ओर से एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की पावन धरती पर आगमन के लिए हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है।