Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पार्टी के शहीद प्रदीप महतो के 29वीं पुण्यतिथि के उनके स्मारक पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि किया अर्पित

व्हाट्सएप ग्रुप में जुडने के लिए क्लीक करें

पार्टी के शहीद प्रदीप महतो के 29वीं पुण्यतिथि के उनके स्मारक पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि किया अर्पित

दूरबीन न्यूज डेस्क। आज पार्टी के शहीद साथी प्रदीप महतो के 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मथुरापुर स्थित उनके स्मारक पर पार्टी और एनडीए से जुड़े जिले के कोने-कोने से आए साथियों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1996 में पार्टी के तत्कालीन प्रधान महासचिव प्रदीप महतो की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।

तब से उनके पुण्यतिथि और जयंती के अवसर पर पार्टी के जिले भर के साथी मथुरापुर स्थित उनके स्मारक स्थल पर आकर श्रद्धांजलि देकर पार्टी के मजबूती का संकल्प लेते हैं और यहां से लौटकर अपने-अपने इलाके में जाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करते हैं। शहीद साथी प्रदीप महतो के शहादत की याद आते ही कार्यकर्ताओं में नया जोश भर जाता है और वो अपने दोगुनी ताकत से पार्टी की मजबूती में लग जाते हैं।

श्रद्धांजलि देने वालों में उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी,पुर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, पुर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पुर्व विधायक मंजू कुमारी, महापौर अनीता राम,भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह हिरा,रालोमों जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी,हम जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर, महेंद्र प्रधान,राम बहादुर सिंह, सत्यनारायण राय, विरेन्द्र सिंह, भीम सिंह,

संजीत कुशवाहा,बनारसी ठाकुर,प्रो तकी अख्तर, सुबोध कुमार सिंह,अनस रिजवान, राकेश सिंह विश्वनाथ, धर्मदेव सिंह कुशवाहा,कृष्णदेव पासवान, दयानंद ठाकुर, मनीष कुमार, ठाकुर राजीव सिंह,रंधीर कुमार, राजीव सिंह, अमित सिंह गुल्लू,अशोक पटेल, कृष्णदेव राय, प्रमोद मिलिंद,शर्वेदु कुमार,कमरुल अंसारी,मनोज जायसवाल,राकेश राज,उप प्रमुख राजेश सिंह, कृष्णबालक कुमार,सुनिल कुमार बमबम,

अहिल्या देवी,बिरीया देवी, अशरफी सहनी,राधा देवी,डॉ अमित कुमार मुन्ना, विद्याकर झा,वृंद साह, कौशल सिंह कुशवाहा, अनिल सिंह बाबा, नीरज झा, अंजनी कुशवाहा, राजकुमार साह, अखिलेश सिंह,छेदीलाल भरतीया, रविन्द्र ठाकुर, अब्दुल शमद खान, तोहिद अंसारी,संतोष साह, लाल बाबु झा, लक्ष्मी सिंह,चितरंजन राय,डॉ समर्पण कुमार, बिंदेश्वर राय,मुकेश सिंह, मनोज कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।