व्हाट्सएप ग्रुप में जुडने के लिए यहां क्लीक करें
सुम्बुल तनवीर व अवधेश ने रौशन किया स्कूल का नाम
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर। 12 वीं की वार्षिक परीक्षा में समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा के छात्र एवं फूलेन्द्र यादव के पुत्र अवधेश कुमार ने विज्ञान संकाय में 405 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा इसी स्कूल की छात्रा एवं रविन्द्र महतो की पुत्री सुमन कुमारी ने विज्ञान संकाय में 392, रामनरेश यादव के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार ने 337, राजकुमार साह के पुत्र मिथिलेश कुमार ने 316, रामाशीष यादव के पुत्र राहुल कुमार ने 310 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है।
इधर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपट्टी की छात्रा एवं शिक्षक मो तनवीर आलम की पुत्री सुम्बुल तनवीर ने कला संकाय में कुल 437 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन की है। सुम्बुल तनवीर ने बताया कि वह आगे स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।
छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन, शिक्षक गगन कुमार, संजय कुमार यादव, मो तनवीर आलम, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार मंडल, सीमा कुमारी, पन्ना कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, उज्ज्वल वसंत, प्रमोद कुमार, अन्नु कुमारी, स्मृति भारती, परिधि, भारती कुमारी, दीपिका सिंह, प्रियंका कुमारी सहित अन्य ने बधाई दी।