व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
दूरबीन न्यूज डेस्क। जिला चित्रगुप्त मंदिर काशीपुर में होली मिलन समारोह का रंगारंग हुआ आयोजन। जिला चित्रगुप्त मंदिर काशीपुर समस्तीपुर के प्रांगण में होली मिलन समारोह 2025 का रंगारंग आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष ए. के. लाल ने जिले भर से आए चित्रांशों एवं अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।केशव प्रसाद ने कहा कि चित्रांश परिवार समाज में भाईचारा और सौहाद्र के लिए पहले भी काम किया है और आगे भी काम करते रहेगी ।
चित्रगुप्त मंदिर समिति के संरक्षक ईo सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि चित्रांश अब सिर्फ चित्रगुप्त पूजा तक ही सीमित नहीं है। प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम चित्रांशों में नया जोश भरता है। युवा पीढ़ी इस जिम्मेदारी को आगे ले जाएं ताकि चित्रांशों में नई ऊर्जा का प्रवाह होता रहे। कार्यक्रम के दौरान हंसी के फब्बारे,होली गीत एवं भांगड़ा का उपस्थित लोगों ने आनंद लिया। इस अवसर पर अंकित वर्मा एवं एकता वर्मा ने अपनी संगीतमय होली गीतों की प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार प्रवीण कुमार चुन्नू ने किया। मौके पर समिति के पदधारक केशव किशोर प्रसाद ,मनोज कर्ण, अमरेंद्र भूषण, शहर के प्रख्यात डॉ सुशांत कुमार , डॉ गौरव कुमार, समरेंद्र भूषण, छोटी जी, समदर्शी राजगृहार, अशोक कुमार वर्मा, कृष्ण किशोर , किशन लाला सहित सैकड़ों की संख्या में चित्रांश परिवार के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन सचिव समदर्शी राजगृहर ने किया।