दूरबीन न्यूज डेस्क। अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन तथा नाबार्ड संपोषित औसेफा गोटरी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से विधिक जागरुकता शिविर।समस्तीपुर। कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत भवन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन तथा नाबार्ड संपोषित औसेफा गोटरी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पैनल अधिवक्ता जय राम कुमार, औसेफा निदेशक देव कुमार, पीएलभी मनोज कुमार, सरपंच सुधीर सहनी, उपसरपंच शतीश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अधिवक्ता जय राम कुमार ने कानूनी जानकारी देते हुए सूचना के अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डीएलएसए द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करायी जाती है साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी वादों का निपटारा भी किया जाता है। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किसान उत्पादक संगठन के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि एफपीओ के माध्यम किसानों का सस्ते दरों पर उर्वरक, बीज, किटनाशक, तथा उत्पादों के लिए बाजार की समुचित व्यवस्था की जायेगी। औसेफा गोटरी एफपीओ के निदेशक सोनी कुमारी व निलम कुमारी ने किसानों की आय बढ़ाने पर प्रकाश डालते हुए अत्याधिक शेयर धारक बनने पर बल दी।
इस अवसर पर उपमुखिया श्याम सुंदर महतो, उपसरपंच शतीश प्रसाद, सचिव शारदानंदन भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के उत्थान के लिए बनाए गए एफपीओ के सुदृढ़ीकरण में पूर्ण रुपेन सहयोग करेंगे। इस अवसर कार्यक्रम में एफपीओ के सतरह शेयर धारक सदस्यों को सम्मानित किया गया। मौके पर औसेफा के परियोजना प्रबंधक प्रेरणा कुमारी, सीईओ, न्याय सचिव वार्ड सदस्य, पंच लक्ष्मण महतो, रिजवाना खातुन के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।