लोन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
नरकटियागंज। लोन दिलाने के नाम पर लगभग 30 लाख रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का यह खेल विगत अप्रैल माह से नवंबर माह तक की गई है। मामले में मैनाटांड़ थाना के वार्ड 9 निवासी गोविंद कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें हरदिया चौक निवासी पंकज कुमार उर्फ सोनू कुमार मिश्रा, प्रकाश कुमार उर्फ मोनू मिश्रा व श्वेता कुमारी को आरोपित किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित पंकज कुमार उर्फ सोनू मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि वह सीएसपी चलाता है।आरोपितों द्वारा किसी माध्यम से उसे फोन किया गया और लगभग नौ माह पहले दोनो आरोपित उसके सीएसपी में आए।दोनो ने बताया कि वे लोन दिलाने का काम करते हैं।वह दोनो आरोपितों को अपनी दुकान के अलावे घर दिखाया।दोनो ने उसे मोटा लोन दिलाने का भरोसा दिया और लोन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की। आरोपितों ने कहा कि वे चोला मंडलम फाईनेंस से उसे लोन दिलवा देंगे।वह झांसे में आकर दो लाख रुपए दे दिया।साथ एक सादा चेक और अन्य कागजात भी दे दिया।
कुछ दिन बाद दोनो ने कहा कि लोन पास नही हुआ है।इससे ज्यादा रकम वाला लोन उसे दिलाया जाएगा। उसे मोबाइल पर विभिन्न कंपनियों के लोन दिलाने वाले साइट को भी दिखाया।भरोसा हो जाने पर दोनो ने बताया कि आपका 92 लाख 16 हजार 590 रुपए का लोन पास हो गया है।इसके एवज में रुपए देने पड़ेंगे।आरोपितों ने बारी बारी से लगभग 30 लाख रुपए उससे ले लिए।उक्त रुपए दोनो आरोपितों ने अपने खाते समेत अन्य के खाते में भी मंगाए।उसके बाद से पैसा उसके खाते में आ जाने का आश्वासन दिया जाने लगा।
अपने घर बुलाकर भी सभी आरोपितों ने खाते में रुपए आ जाने की बात कही। लेकिन उसके खाते में रुपए नही आए।
बाद में दबाव बनाने पर उसे लगभग 1 लाख रुपए वापस किए गए। बाद में बार बार पैसे वापस करने का केवल आश्वासन दिया जाने लगा।लेकिन कई महीने बीत जाने पर भी उसके रुपए वापस नही मिले।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि ठगी के मामले में पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर कर एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।