Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, टेक द राइट पथ-माई हेल्थ, माई राइट था थीम

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, टेक द राइट पथ-माई हेल्थ, माई राइट था थीम। द उम्मीद सामाजिक ( भारत सरकार से मान्यता प्राप्त) द्वाराटेक द राइट पथ-माई हेल्थ, माई राइट युवाओं के बीच विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! अमरजीत कुमार ने बताया कि वर्ल्ड एड्स डे की साल 2024 की थीम है टेक द राइट पथ-माई हेल्थ, माई राइट। ये थीम बताती है कि हर एचआईवी से पीड़ित इंसान का अधिकार है कि उसे सही ट्रीटमेंट, केयर, सर्विस और बचाव का तरीका मिले।

इस थीम के जरिए 2030 तक दुनियाभर में एड्स को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा! द उम्मीद के बोर्ड मेंबर विकास राज, आदित्य, मनमोहन, सुरेंद्र, सौरभ, मोहित, कौशल, शंकर, आशुतोष, आर्यन, भवेश, भास्कर, सोमनाथ, सनी , कार्तिक, लाला, परवीन, शिवम, श्रीराम, सुमन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।