दूरबीन न्यूज डेस्क । स्कूल में भी संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा में मंगलवार को शिक्षक गगन कुमार के संयोजन में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन ने की तथा संचालन छात्रा तनुजा कुमारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संविधान निर्माण के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम को शिक्षक विकास कुमार, उज्ज्वल बसंत, छात्र-छात्राओं में प्रिंस, निशांत, वरदान, सोनू, प्रकाश, रविराज, रिया, सोनम, साक्षी, काजल, स्मिता सहित अन्य ने संबोधित किया।