दूरबीन न्यूज डेस्क। जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का 1 दिसंबर को आहुत जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को ले समीक्षा। जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का 1 दिसंबर को आहुत जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जो कर्पूरी सभागार बारह पत्थर में आयोजित है इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ समस्तीपुर का समीक्षात्मक बैठक लोहिया आश्रम में आयोजित किया गया।इस बैठक में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में मंत्री मदन सहनी, मंत्री जमा खान, सांसद लवली आनंद, विधायक रामविलास कामत, पूर्व मंत्री संतोष निराला, पुर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, पुर्व विधायक मनीष चौधरी, पुर्व विधायक वशिष्ठ सिंह पधार रहे हैं।बैठक की अध्यक्षता जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जगरनाथ कुंवर ने किया।
इस बैठक में जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी अनस रिजवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर राम विनोद चौधरी, सुबोध सिंह, देवेन्द्र पाठक, अवधेश सिंह, गंगा झा,रामविलास महतो, अरुण सिंह,नबीहसन, परमानंद मिश्र,चंद्रदीप महतो, बालेश्वर पटेल, शम्भू कुमार, मनीष कुमार राजा, पंकज कुमार गिरि, धर्मेंद्र सहनी, यशवंत कुमार, धोनी कुमार आदि मौजूद रहे।