दूरबीन न्यूज डेस्क। गोनौली में कार ने मासूम को कुचला, मौत, चालक कार को छोड़ घटनास्थल से हुआ फरार। लौरिया की गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव वार्ड-5 में अनियंत्रित कार ने मंगलवार दोपहर 12 बजे मासूम को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मासूम गोनौली के महेंद्र पासवान का इकलौता पुत्र सावन कुमार (2) था। घटना के बाद चालक कार घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सावन अपने दरवाजे के पास खेल रहा था। इसी दौरान कार से ठोकर लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
कार को जब्त कर लिया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक व उसके ड्राइवर की पहचान की जाएगी। शव को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मां निशा देवी ने बताया कि मंगलवार को मेरा पुत्र सावन अपने दरवाजे पर खेल रहा था। उसी दौरान गांव के वार्ड-7 निवासी अजय सहनी अपनी गाड़ी लेकर आये और मेरे पुत्र को कुचल दिया। मेरे लड़के की मौत मौके पर ही हो गई। उसके बाद वह गाड़ी वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। सावन के मामा छठू पासवान ने बताया कि उसके पिता महेंद्र पासवान दो माह पहले मजदूरी करने हैदराबाद गये हैं। निशा अपनी बेटी शोभा कुमारी (3) व एकलौते पुत्र सावन कुमार (2) के साथ घर पर रहती थी।