Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना में बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत, मातम

दूरबीन न्यूज डेस्क। सड़क दुर्घटना में बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत, मातम। नानोसती-जगदीशपुर पथ के अहवर तुरहापट्टी वार्ड नं. 5 में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से शांति देवी (60) की मौत हो गयी है। आक्रोशित लोगों ने श्यामपुर बैठनिया निवासी बाइक चालक संजय महतो उर्फ विजय को बंधक बना लिया है। घटना रविवार की देर शाम की है। मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना नहीं मिली है। पत्रकारों से जानकारी मिली है, पुलिस दल को भेजकर जांच करवाया जा रहा है।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार शांति देवी का घर सड़क किनारे है। वे अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान नानोसती से जगदीशपुर की तरफ जा रहे संजय महतो उर्फ विजय की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गयी। बाइक दरवाजे पर खड़े शांति देवी से टकरा गयी। जिससे शांति देवी का सिर फट गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बाइक चालक को बंधक बना लिया। वहीं गंभीर रुप से जख्मी शांति देवी को आन-फानन में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में शांति देवी की मौत हो गयी। शांति देवी की बहू छठिया देवी का श्राद्ध शनिवार को बीता है। उनकी स्वभाविक मौत हुई थी।