दूरबीन न्यूज डेस्क। दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट महिला सेलेक्सन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन। 16 को ल.ना.मिथिला विश्वविद्यालय अन्तर्गत दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट महिला सेलेक्सन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में हुआ । निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्या के अलावा आयोजन सचिव डा संगीता, श्री प्रवीण कुमार, सुश्री अमीषा अंशु और श्री अजीत कुमार थे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय पी जी विभाग, आर बी जलान कॉलेज, बी आर बी कॉलेज, एम आर जे डी कॉलेज,
सी एम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एम एल एस एम कॉलेज सहित विश्वविद्यालय अंतर्गत चारों जिला दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।खिलाड़ियों में आर्या सेठ, प्रगति सिंह, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, अपूर्वा कुमारी, खुशी गुप्ता, नूतन सिंह, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, रचना सिंह, दीपिका चंद्रा, नंदनी सिंह, इशिका रंजन, अंकिता यादव, पायल कुमारी, शिखा कुमारी, राज लक्ष्मी, नेहा, रूपा कुमारी, रचना कुमारी, निक्की कुमारी, आंचल, श्रीति सहित तीन दर्जन महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आगे चयनित खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा कैम्प लगाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा और फिर अंतर विश्वविद्यालय के लिए टीम का चयन किया जायेगा। प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और उच्च उत्साह बनाए रखने की नसीहत दी। आयोजन सचिव डा संगीता ने विश्वविद्यालय और निर्णायक मंडल के सदस्यों के प्रति आभार जताया। मौके पर डॉ विजय कुमार गुप्ता, सुषेण कुमार, मानसचंद्र सेतु उपस्थित थे।